x
भारत

झटका! Bihar Board की वेबसाइट हुई क्रैश


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पटना – बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने आज मैट्रिक के र‍िजल्‍ट जारी कर द‍िए हैं। र‍िजल्‍ट जारी करते ही वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गयी। जिससे वेबसाइट क्रैश हो गयी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक साथ 16 लाख से ज्‍यादा स्टूडेंट्स वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने की वजह से कुछ तकनीकी खामियां आ गई है। जिससे छात्रों को अपना र‍िजल्‍ट चेक करने में बड़ी द‍िक्‍कतें हो रही हैं।

मैट्रिक परीक्षा 2021 के नतीजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किए और यह नतीजे बिहार बोर्ड कार्यालय में जारी किए गए। रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। ‘बिहार बोर्ड रिजल्ट’ पर क्लिक करें। दिए गए फ्रेम में रोल नंबर, क्लास और दिया गया नंबर जोड़ कर लिखें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इस साल मैट्रिक के रिजल्ट में 78.17 फीसदी छात्र ही पास हो पाएं हैं जबक‍ि प‍िछली साल 80 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस साल 16 लाख से ज्‍यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी ज‍िसमें से 12,93,054 पास हुए। वहीं फर्स्ट डिविजन से 413087 छात्र, सेकेंड ड‍िव‍िजन से 500615 और थर्ड डिविजन से 378980 पास हुए।

Back to top button