x
भारत

कौन है 40 लाख का इनामी नक्सली लीडर हिडमा, जिसने 22 जवानों को किया शहीद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

रायपुर – छत्तीसगढ़ में शनिवार को हुए माओवादी हमले में अभी तक 22 जवान शहीद हो चुके हैं। जबकि 31 जवान घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 300 से 400 नक्सलियों के एक दल ने जवानों की टीम को चारों तरफ से घेर कर इस हमले को अंजाम दिया था। इसकी पूरी साजिश माओवादी नेता हिडमा रची थी।

फिलहाल नक्सलियों की तलाश में सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कुख्यात माओवादी लीडर हिडमा इस हमले के पीछे है और उसी के बनाए प्लान के अनुसार घने जंगलों में ट्रैप लगाकर जवानों को शिकार बनाया गया है। इलाके के नक्सली ग्रुप और हिडमा लगातार यहां सिक्योरिटी फोर्सेज द्वारा चलाए जा रहे एंटी-इंटरजेंसी ऑपरेशन से खफा थे और धमकी भी दे रहे थे। नक्सली पूरी तैयारी से आए थे और उन्होंने जवानों की टीम को चारों तरफ से घेर लिया था।

कौन है हिडमा उर्फ़ हिडमन्ना?
हिडमा एक 40 वर्षीय शख्स है। हिडमा का असली नाम हिडमन्ना है और सुकमा जिले के पुवर्ती गांव का रहने वाला है। वह पीपुल लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का चीफ है और इसके ग्रुप में करीब 250 माओवादी शामिल हैं। हालांकि इंटेलीजेंस एजेंसी के पास हिडमा की कोई तस्वीर मौजूद नहीं है। हिडमा पर 40 लाख का इनाम घोषित किया गया है।

Back to top button