टेक्नोलॉजी
गूगल ने लॉन्च की स्टैक एप्प जानिये क्या हैं फीचर्स??
हालही में गूगल ने यूज़र्स के लियें एक नयी एप्प लॉन्च की हैं। जिसमें यूज़र्स अपने डॉक्युमेंट्स स्कैन कर सकते हैं और उसे गूगल ड्राइव में सेव भी कर सकते हैं। इस एप्प में सिक्योरिटी के लिये यूज़र्स को अपने फिंगरप्रिंट और फेसलॉक दिये गयें हैं।
इस एप्प को गूगल के इनहॉउस इन्क्यूबेटर ” ऐरिया 120 ” ने लॉन्च की हैं। इस एप्प के जरिये यूज़र्स अपने डॉक्युमेंट्स को स्कैन और ऑर्गनाइज़ भी कर सकते हैं। गूगल स्टेक ऑटोमेटिकली ही किसी भी बिल, डोक्युमेन्ट्स और रिसीप्ट को PDF में स्कैन करके उसे स्टैक नाम देती हैं। एप्प इसके लियें यूज़र्स के फिंगरप्रिंट का यूज़ कर सकती हैं।