भारत
यात्रीगण कृपया ध्यान दे! ट्रेन में अब रात को चार्ज नहीं कर पाएंगे मोबाइल और लैपटॉप?

नई दिल्ली – रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, भारतीय रेल ने ट्रेनों में आग लगने की घटना पर एहतियातन रोक लगाने को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने आग की घटना को रोकने के लिए ऐहतियाती कदम के तौर पर यात्रियों को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच ट्रेनों के भीतर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल नहीं करने देने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम रेलवे ने 16 मार्च को इस अवधि के दौरान इन चार्जिंग पोर्ट की बिजली आपूर्ति रोकना शुरू कर दिया था। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सुमित ठाकुर ने बताया कि यह रेलवे बोर्ड का सभी रेलवे के लिए निर्देश है। याद हो कि देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी संख्या सी5 में 13 मार्च को आग लग गई थी।