x
विश्व

पूर्वी म्यांमार में सेना की हवाई हमला, 510 प्रदर्शनकारियों की मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

थाईलैंड – म्यांमार में फिर से हिंसा हुई है। एक बार फिर सेना ने देश के पूर्वी हिस्से पर हवाई हमले किए है। जिसके बाद माहौल पूरी तरह बिगड़ गया है। हमलों के बाद करेन जातीय अल्पसंख्यक के हजारों लोग सीमा पार करके शरण के लिए थाईलैंड पहुंचे। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चन-ओचा ने इस बात से इनकार किया है कि उनके देश के सुरक्षा बलों ने सप्ताहांत में हवाई हमलों के बाद भाग कर आए लोगों को वापस म्यांमार जाने को मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी मर्जी से अपने घर लौटे। हालांकि पूर्वी म्यांमार की स्थिति काफी खतरनाक हो रही है।

म्यांमार की सेना के हमले के चलते केएनयू ने अपनी एक सशस्त्र इकाई के जरिए बयान जारी करके कहा कि सेना सभी मोर्चों से हमारे क्षेत्र की ओर बढ़ रही है और उसने मुकाबला करने का संकल्प लिया है। म्यांमार की सेना ने फरवरी में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार का तख्तापलट कर दिया था जिसके बाद देश भर में प्रदर्शन शुरू हो गए थे जिनमें कम से कम 510 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है।

म्यांमार के ‘असिसटेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रीज़नर्स’ के मुताबिक, मृतक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है और 2574 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शनिवार को 100 से अधिक लोगों की मौत के बावजूद मंगलवार को प्रदर्शन जारी रहा।

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button