Pune के फैशन स्ट्रीट में लगी भीषण आग, 448 दुकानें जलकर हुई खाक

पुणे – महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार देर रात कैंप इलाके एमजी रोड स्थित फैशन स्ट्रीट मार्केट में भीषण आग लग गई। आग कितनी भयानक थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फैशन स्ट्रीट में दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। आग की लपटों को दूर से भी देखा जा सकता था। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। दुकानदारों को भारी नुकसान है।
दमकल कर्मियों की गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गईं। आग कैसे लगी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र के बाजार में आग लगने से हड़कंप मच गया। आगजनी की घटना में पुणे का फैशन स्ट्रीट बाजार पूरी तरह से नष्ट हो गया। पुणे में एमजी रोड पर फैशन स्ट्रीट एक प्रसिद्ध विंडो शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जहां कपड़े, जूते, चश्मे और अन्य सामान बेचने वाले छोटी दुकानें लगती हैं।
Maharashtra: Fire breaks out at Fashion Street market in Camp area of Pune. Fire tenders rushed to the spot. More details awaited. pic.twitter.com/EMepVu2TdE
— ANI (@ANI) March 26, 2021
मुख्य फायर टेंडर अधिकारी प्रशांत रणपासे ने बताया कि करीब 9:30 बजे के आस-पास फैशन स्ट्रीट में आग लगने की घटना को लेकर फोन आया था। इस दौरान मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई थीं लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ करने का मौका ही नहीं मिला। मार्केट में लगी आग काफी भयावह थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां और 50 फायर फाइटर जवान और 10 अधिकारी मौजूद थे। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। 1:10 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका।
पुणे का फैशन स्ट्रीट खासा मशहूर बाजार और शॉपिंग के लिए लोगों की खासी पसंदीदा मार्केट है यहां दुकानें काफी घने तरीके से बसी हुई हैं जिसके चलते आग को फैलने में देर नहीं लगी।