x
मनोरंजन

2021 पुरे साल रहेंगी बायोपिक फिल्मो की भरमार, देखियें पूरी लिस्ट !!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड में आज कल नया ट्रेंड शुरू हुआ हैं। बॉलीवुड के डायरेक्टर्स काल्पनिक स्टोरी पर फिल्म न बनाकर भारत में बानी हुयी वास्तविक घटनाये और दिग्गज समाज सेवक, क्रिकेटर, बिजनेसमैन, गेम चेंनंजर पर फिल्म बना रहें हैं। 2021 में आने वाली ज़्यादातर फ़िल्में बायोपिक हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

थोड़े दिनों पहले ही अभिशेक बच्चन की ” बिग बूल ” फिल्म का ट्रेलर आया था । जिसमें अभिशेक हर्षद मेहता का रोले करने वाले हैं। ये फिल्म 1992 में हुयें सबसे बड़े स्टॉक मार्केट स्केम पे आधारित हैं।

जल्द ही रणवीर सिंह की ” 83 ” फिल्म आने वाली हैं। ये फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित हैं। इस फिल्म में रणवीर 1983 में भारत को इंग्लैंड के सामने ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कपिल देव का रोले निभाते हुए दिखेंगे।

अक्षय कुमार की दो बड़ी फ़िल्में आने वाली हैं। उसमें से एक ” पृथ्वीराज चौहान ” हे जो एक्शन और ड्रामा से भरपूर होंगी। जिसमें अक्षय पृथ्वीराज के रोल में दिखे जायेंगे। ये फिल्म यशराज प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म हैं। उनकी दूसरी बड़ी फिल्म ” बेल बॉटम ” हे जो स्पाय थ्रिलर होंगी। ये फिल्म 1980 में भारत के जो प्लेन हाइजेक हुआ था उस पर आधारित हैं। जिसमे वो रॉ एजेंट की भूमिका निभायेंगे।

अजय देवगन भी इस रेस में पीछे नहीं हैं। उनकी भी फिल्म ” भूज ” आने वाली हैं। ये फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित हैं। जिसमें वो IAF (Indian Air Force) स्क्वॉड्रन लीडर विजय कर्णिक की भूमिका निभा रहें हैं। भुज में जब पूरा IAF एयरस्ट्रिप तबाह हो गया था तब वह की 300 महिलाओं और कर्णिक ने मिलकर फिर से एयरस्ट्रिप बनाया और उनकी इस सूजबूझ से युद्ध जीता था।

Back to top button