x
भारत

2 दिन के बांग्लादेश दौरे पर PM मोदी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी फैलने के बाद पहली बार आज विदेश यात्रा पर जा रहे है। प्रधानमंत्री मोदी 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर है। वह 26 मार्च यानि की आज बांग्लादेश पहुंचेंगे। पीएम का ये दौरा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा से पहले देश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित दो मंदिरों को सजाया गया है। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इन मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे।

बांग्लादेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान नयी दिल्ली और ढाका के बीच कम से कम पांच सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। पीएम मोदी बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह और इसके संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती समारोह में शामिल होने शुक्रवार को ढाका पहुंचेंगे। साथ ही उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा ऐसे पड़ोसी मित्र देश की हो रही है, जिसके साथ भारत के गहरे संबंध हैं।

बांग्लादेश रवाना होने से पहले जारी एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद किसी ऐसे पड़ोसी मित्र देश की यह मेरी पहली विदेश यात्रा है, जिसके साथ भारत के सांस्कृतिक, भाषाई और दोनों देशों के लोगों के बीच आपस में गहरे संबंध हैं।’ सूत्रों ने कहा कि हसीना शुक्रवार सुबह ढाका के हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी करेंगी। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय दौरे के दौरान मोदी शनिवार को दक्षिण-पश्चिम स्थित सतखीरा और गोपालगंज के जेशोरेशवरी एवं ओरकांडी मंदिरों में दर्शन के लिए जाएंगे। ईश्वरीपुर गांव स्थित प्रचीन जेशोरेश्वरी काली मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी ने कहा, “इस ऐतिहासिक मंदिर में मोदी के स्वागत के लिए हमने सभी तैयारियां की हैं। हम आशा करते हैं कि वह भारत और बांग्लादेश के लाखों लोगों के लिए प्रार्थना करेंगे।”

बांग्‍लादेश में 2 दिन क्‍या-क्‍या करेंगे पीएम मोदी –
– 26 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी बांग्‍लादेश के राष्‍ट्रीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। वह ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड पर एक संबोधन भी देंगे।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्‍लादेश में उनकी समकक्ष शेख हसीना के बीच प्रतिनिधिमंडल बातचीत के साथ-साथ बंद दरवाजे के पीछे बैठक भी हो सकती है।

– ढाका से थोड़ी ही दूरी पर राष्‍ट्रीय शहीद स्‍मारक पर पीएम मोदी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

– शेख हसीना के साथ मिलकर पीएम मोदी बंगबंधु-बापू प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

– प्रधानमंत्री मोदी बांग्‍लादेश के राजनीतिक और सामाजिक जगत की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे।

– वह अपनी यात्री में यूथ आइकन्‍स, स्‍वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और कई विभिन्‍न धर्मों के नेताओं से भी मिलेंगे।

– प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान ओराकंडी और सतखीरा भी जाएंगे।

– शेख रहमान जहां जन्‍म, उस गोपालगंज जिले में बने बंगबंधु म्‍यूजियम जाने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे।

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button