Close
मनोरंजन

राजवीर देओल करने जा रहें हैं बॉलीवुड में एन्ट्री

मुंबई – बॉलीवुड अभिनेताओंके किड बॉलीवुड में अपना नसीब चमकाने के लिए डेब्यू कर रहें हैं । हालही में संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर को करन जोहर ने अपनी फ़िल्म से लॉन्च करने वाले हैं । अब शनि देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहें हैं । शनि के बड़े बेटे करण ने अपनी कारकिर्दी ” पल पल दिल के पास ” फिल्म से की थीं । पर ये फिल्म को दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आयी ।

View this post on Instagram

A post shared by Rajveer Deol (@imrajveerdeol)

राजवीर जिस फिल्म से डेब्यू करने जा रहें हैं उस फिल्म को डायरेक्ट सूरज बड़जातिया के बेटे अवनीश हैं । सूत्रों की माने तो आने वाली फिल्म ” ये जवानी हैं दीवानी ” पर आधारित होंगी । बता दें की अवनीश भी डिरेक्टिंग में डेब्यू करने जा रहें हैं । अब देखना ये होगा की दोनों ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहें हैं तो नसीब इनका कितना साथ देता हैं । उनकी जोड़ी क्यां रंग लाती हैं वो देखना रहेंगा ।

Back to top button