Niger : नाइजर में मौत का खेल, बंदूकधारियों ने 3 घंटे में 137 लोगों को मार गिराया
नियामी – पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर में मोटरबाइक सवार बंदूकधारियों ने ऐसा तांडव मचाया कि गांव के गांव श्मशान में बदल गए। इन बंदूकधारियों ने 3 घंटे में 137 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमलावर बड़ी संख्या में थे और बाइक पर सवार थे। हमलावरों ने वहां कई घरों को आग के हवाले कर दिया और भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। सरकार ने इसे हाल ही में हुई सबसे घातक हिंसा करार दिया। सरकार के प्रवक्ता अब्दुर्रहमाने जकरिया ने रविवार को हुए इस हमले की पुष्टि सोमवार को की।
माली से लगी नाइजर की अशांत सीमा के पास स्थित गांवों में रविवार को बाइक सवार कुछ बंदूकधारियों ने कोहराम मचा डाला। जानकारी के मुताबिक, नाइजर के पश्चिमी क्षेत्र टाहौआ के इंटाजेने, बैकोरेट और अन्य स्थानों के गांवों में हमलावरों ने जमकर खून बहाया। यह इलाका माली सीमा के पास पड़ता है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। स्थानीय अधिकारियों ने पहले करीब 60 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन अब वहां की सरकार ने बताया कि इस हमले में 137 लोग मारे गए हैं।