भारत
BREAKING : जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने उड़ाया, कई जवान शहीद
रायपुर – छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ब्लास्ट की खबर सामने आई है। इस विस्फोट से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर में नक्सलियों ने ITBP के जवानों से भरी बस को विस्फोट कर उड़ा दिया है। इस विस्फोट में 3 जवान शहीद हो गए हैं और 8 गंभीर रूप से जख्मी हैं।
Three District Reserve Guard (DRG) jawans have lost their lives and a few injured in IED blast triggered by Naxals in Narayanpur district; details awaited: DGP Chhattisgarh, DM Awasthi
(file photo) pic.twitter.com/TEGAwTAUDJ
— ANI (@ANI) March 23, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये विस्फोट IED से किया गया है। बताया जा रहा है कि कड़ेनार और मंदोडा के पास नक्सलियों ने ITBP की बस को निशाना बनया। ITBP के जवान अपने ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया।