x
टेक्नोलॉजीविज्ञान

इसरो ने अपने नाम की एक और सफ़लता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – भारत की स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एस ऐ सी ) जो अहमदाबाद में स्थित हैं जिसने हालही में एक नयी सिद्धि अपने नाम की हैं। भारत ने टेक्नोलॉजी क्षेत्रमें अपनी बड़ी जीत दर्ज की हैं। हालही में भारत ने देश में टेक्नोलॉजी हैकिंग पे नजर रखने के लिये कवानटॉम टेक्नॉलजी का प्रयोग किया हैं। इस टेक्नोलॉजी का निभाव बहुत ही महंगा होगा भारत के लिये पर इससे भविष्यमें कहीं फायदे होंगे। इस टेक्नोलॉजी से कोई भी हैकर इसे हेयक नहीं कर पायेंगा।

नयी टेक्नोलॉजी पर अहमदाबाद स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के वैज्ञानिकोनें ३०० मीटर अंतर कें बीच कवानटॉम टेक्नॉलजी द्वारा संदेश की आप-ले कर दिखाई थीं। जिसका सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फरन्स के जरिये किया गया। इसका परीक्षण इसरो के सेक केंद्र कें ही दो मकानों के बीच शामकों अँधेरा होने के बाद किया गया था।

कवानटॉम टेक्नॉलजी में किसी भी वस्तु के सूक्ष्म से सूक्ष्म रूप में विभाजित करकें ट्रांसमिशन करना होता हैं। हर रोज कहीं नयी हैकिंग सिस्टम आती जा रही हैं। उसके सामने लड़ने के लिए कहीं देश और बड़ी संस्थाओंने एकसाथ मिलकें काम किया हैं। जिसमे भारत की ये सिद्धि बहुत फायदेमंद होंगी इसका लाभ पूरी दुनिया को होंगा।

Back to top button