x
भारत

मैंने ही भेजी है सीएम उद्धव को चिट्ठी : परमबीर सिंह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के पत्र के बाद से महाराष्‍ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है। परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा था कि गृह मंत्री देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी। हालांकि परमबीर सिंह के आरोपों को अन‍िल देशमुख ने खारजि कर दिया है और मानहानी का केस दायर करने की भी बात कही है।

महाराष्‍ट्र की राजनीति में मचे बवाल के बीच मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने एक बार फिर कहा है कि मेरी ओर से जो चिट्ठी दी गई है वह पूरी तरह से सही है।
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने एक बार फिर कहा है कि चिट्टी पूरी तरह से सही है और ई-मेल आईडी मेरी ही है। हालांकि जब उनसे गृहमंत्री अनिल देशमुख के आरोपों से संबंधित सवाल किए गए तो उन्‍होंने नो कमैंट्स कहा।

बता दें कि महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा था कि वह परम बीर सिंह के उस पत्र की जांच कराएगी, जिसमें उन्होंने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महाराष्ट्र सीएमओ ने कहा कि “परमबीर सिंह का पत्र आज शाम 4:37 बजे एक अलग ईमेल आईडी के माध्यम से प्राप्त हुआ, न कि उनके आधिकारिक ईमेल से और वह भी उनके हस्ताक्षर के बिना। नए ईमेल एड्रेस की जांच करने की आवश्यकता है। गृह मंत्रालय उसी के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।”

Back to top button