x
विश्व

सयुंक्त राष्ट्र ने प्रकाशित की विश्व ख़ुशी सूचि, जानिए भारत कौन से स्थान पर??


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

युएन:

सयुंक्त राष्ट्र हर साल ख़ुशी सूचि प्रकाशित करती हैं जिनसे पता चलता हैं की कौन से देश के नागरिक कितना खुश हैं और वहा की लाइफस्टाइल केंसी हैं । लाइफस्टाइल और मानशिक शांति से सम्बंधित मापदंड के आधार लेकर ये सूचि बनायीं जाती हैं । इस सूचि में दुनिया के १४९ देशो का अभ्यास किया गया हैं । सूचि में पिछले ४ सालों से फ़िनलैंड प्रथम क्रमांक पर हैं । वहा के नागरिक दूसरे देशो के मुकाबले सबसे खुश हैं ।

हालही में टॉप १० लिस्ट में से ज्यादातर तो यूरोप के ही सभी देश समन्वित हैं । जिसमें फ़िनलैंड, डेनमार्क, स्विट्ज़रलैंड, आयरलैंड, नेधरलन्ड, नॉर्वे, स्वीडन, लक्ज़मबर्ग, ऑस्ट्रिया हैं । कोरोना के प्रभाव इस सूचि पर भी दिखाय दिया जिससे कहीं देशों ने पिछले साल में जो स्थान पाया था उसमे भी कहीं फर्क दिखाय दिये । ब्रिटेन को १७ वां जबकि अमेरिका को १९ वां स्थान मिला ।

भारत को इस सूचि में १४९ वां स्थान मिला हैं जो भारत के लिए बहुत भी दुविधा भरा हैं । भारत को १० में से केवल ४.३ पॉइंट ही मिले हैं । भारत के बाद जॉर्डन, तंज़ानिया और ज़िम्बाब्वे हैं । इस सूचि में सबसे ज्यादा ख़राब स्थान अफ़ग़ानिस्तान को मिला हैं जो सबसे ज्यादा दु:खी देश हैं ।

Back to top button