कृति सेनन ने सुशांत की मौत पर तोड़ी अपनी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
मुंबई – सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 1 साल होने जा रहा है। सुशांत और कृति सेनन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग मानी जाती थी। लेकिन सुशांत की मौत के बाद कृति ने एक शब्द नहीं कही थी। हालांकि अब कृति ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। कृति ने कहा, ‘एक समय पर इतना शोर था कि मैं उसका हिस्सा नहीं बनना चाहती। एक पॉइंट ऐसा भी आ गया था कि बहुत ज्यादा नेगेटिविटी हो गई थी और मैं उस नेगेटिविटी का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी।
कृति ने आगे कहा की मुझे पता था कि मैं उस सिचुएशन में क्या फील कर रही थी और उसे मैं अपने अंदर तक ही रखना चाहती थी। मुझे सही नहीं लगा कि मैं किसी को भी ये बताऊं कि मैं क्या महसूस कर रही हूं। इसके अलावा आपको जो कहना है आप वह सोशल मीडिया पर कह सकते हैं। आप वहां पर लिखकर खुद को एक्सप्रेस कर सकते हैं।
कृति ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘सुष…मुझे पता है कि तुम्हारा शानदार दिमाग ही तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड था और साथ ही बड़ा दुश्मन। लेकिन मुझे ये जानकर बहुत दुख हुआ कि तुम्हें जीने की जगह मरना आसान लगा। काश उस वक्त तुम्हारे साथ कोई होता जो तुम्हे समझाता. काश तुम्हारे अंदर जो टूटा था उसे मैं जोड़ पाती और उसे हमेशा जिंदा रखती।