भारत को रेसलिंग में गोल्ड दिलाने वाली बबिता और गीता फोगट की जोड़ी को कौन भूल सकता हैं। रितिका फोगट भी अपनी बहनो की तराह रेसलिंग को ही अपनी कारकिर्दी का हिस्सा बनाया था । रितिका की आयु केवल १७ साल थी।
रितिका ने द्रोणाचार्य अवार्ड पाने वाले महाबीर फोगट जोकि गीता और बबिता के पिता हे उनसे रेसलिंग की ट्रेनिंग ली थी । हरियाणा पुलिस के बयान के मुताबिक राजस्थान स्टेट लेवल रेसलिंग में रितिका मात्र १ पॉइंट से अपने प्रतिस्पर्धी से हर गयी थी । इस्का रितिका पे गहरा असर हुआ और वो अपनी हर को बर्दाश्त नहीं कर पायी । बता दे की रितिका ने अपने घर पे १७ मार्च को गले में दुपट्टा बांध कर आत्महत्या कर ली थी । क्या केवल एक हार से कोई इतना टूट जाता हैं की अपनी जान ही ले लें ? हमने अपने देश की अच्छी रेसलर को खो दिया जिसकी जगह देश को बहुत खलेंगी ।