x
भारत

India’s unemployment rate : भारत में मार्च 2021 में 6.5 फीसदी हुई बेरोजगारी दर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में अब कोरोना की वजह से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। जल्द ही बेरोजगारी कम नहीं की गई तो ये महामारी भारत की मुसीबत बढ़ा देगा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने यानि मार्च 2021 में भारत में बेरोजगारी दर 6.5 फीसदी है। जबकि शहरी इलाकों में बेरोजगारी की दर 7.1 फीसदी तो ग्रामीण इलाकों में 6.2 फीसदी है।

देश भले ही कोरोना से अनलॉक हो गया हो, लेकिन युवाओं के लिए रोजगार के मौके कोरोना के आते ही लॉक हो गए थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, लॉक डाउन के पहले तीन महीनों (अप्रैल से जून 2020) के दौरान देश में शहरी बेरोज़गारी दर 20.9 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी। जबकि ये दर उसके पहले तीन महीनों (जनवरी-मार्च 2020) के दौरान 9.1 फ़ीसदी और (अप्रैल-जून 2019) के दौरान 8.9 फ़ीसदी थी। अप्रैल-जून 2020 के दौरान 15-29 साल के बीच के लोगों में तो बेरोज़गारी दर 34 फ़ीसदी तक पहुंच गई।

कोरोना की वजह से पर्यटन से लेकर, होटल और एयरलाइंस जैसे क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए. छोटे उद्योगों पर ताले तक लटक गए है। 70 लाख से ज्यादा पीएफ खाते बंद हो गए। पीएम रोजगार योजना में 2016-17 से लेकर 2020-21 तक 21 लाख 71 हजार 48 लोगों को रोजगार मिला है।

देश के इन 10 राज्यों में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा –
हरियाणा
राजस्थान
गोवा
हिमाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर
झारखंड
बिहार
त्रिपुरा
दिल्ली
और पंजाब

Back to top button