x
भारत

सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक जानें बॉलीवुड सितारों के असली नाम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कभी नाम बोलने में कठिनाई होने की वजह से तो कभी एस्ट्रोलॉजी की वजह से बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अलग अलग वजहों से अपना नाम बदल लिया। इन सितारों के असली नाम या तो काफी लंबे हैं या फिर कुछ और ही हैं। इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है।

बॉलीवुड सितारों के असली नाम –
सलमान खान –
सलमान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। फिल्मों में सलमान को प्रेम के नाम से भी जाना जाता है। सलमान खान को उनके फैंस सल्लू और भाईजान भी कहते हैं।

अमिताभ बच्चन – इनका असली नाम ‘इंकलाब श्रीवास्तव’ है लेकिन आज सभी लोग उन्हें अमिताभ बच्चन और बिग बी के नाम से जानते हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन का नाम खुद अभिनेता ने नहीं बदला बल्कि बचपन में ही बदला गया था।

टाइगर श्रॉफ – टाइगर श्रॉफ का नाम पहले माता-पिता ने जय हेमंत श्रॉफ रखा था।

अक्षय कुमार – अक्षय कुमार का असली नाम भी राजीव भाटिया है।

प्रभास – प्रभास का पूरा नाम ‘वेंक्टा सत्यनारायण प्रभास राजू उपालपति’ है। अभिनेता का पूरा नाम काफी लंबा है, ऐसे में वो प्रभास के नाम से जाने जाते हैं। वहीं कई लोग उन्हें बाहुबली के नाम से भी जानते हैं।

सैफ अली खान – अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, सैफ अली खान पटौदी के नवाब की उपाधि के उत्तराधिकारी बने। सैफ का नाम वास्तव में साजिद अली खान था लेकिन एक्टिंग को करियर बनाने के लिए, उन्होंने सैफ अली खान नाम रख लिया।

अजय देवगन – अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है। अजय का फिल्मी करियर 1991 से फूल और कांटे से शुरू हुआ था। उन्होंने एक्शन से लेकर फैमिली ड्रामा, कॉमेडी में भी हाथ आजमाया है। अब खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चला रहे हैं।

जॉन अब्राहम – जॉन अब्राहम का असली नाम फरहान अब्राहम है। मॉडलिंग से फिल्मों में आए जॉन कई कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में नजर आए हैं।

सनी लियोनी – सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा था।

तब्बू – तब्बू का असली नाम तबस्सुम हाशमी खान है।

कटरीना कैफ – कटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टरकोटो था।

जॉनी लीवर – जॉनी लीवर का असली नाम जॉन राव प्रकाश राव जानुमला है। जॉनी लीवर अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की वजह से जाने जाते हैं।

महिमा चौधरी – महिमा चौधरी का असली नाम ऋतु चौधरी है लेकिन वो खुद परदे पर महिमा चौधरी कहलाना पसंद करती हैं। उन्हें ये नाम सुभाष घई ने दिया है।

शिल्पा शेट्टी – शिल्पा शेट्टी का असली नाम अश्विनी शेट्टी है। शिल्पा की मां ऐस्ट्रॉलजी पर काफी यकीन करती हैं और इसी वजह से उन्होंने इनका नाम बदल दिया।

रेखा – रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है।

Back to top button