x
टेक्नोलॉजी

Tips : ऐसे खोजे अपना चोरी हुआ फ़ोन, घर बैठे डेटा भी कर सकते हैं डिलीट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज हर किसी के लिए समर्टफोने बहुत इम्पोर्टेन्ट हो गया है। लोग लोग अपने फोन में सब कुछ सेव कर के रखते है। लेकिन कई बार हम अपना फोन कहीं रखकर भूल जाते हैं। कभी-कभी फोन चोरी भी हो जता है। घर या दफ्तर में कहीं फोन रखकर भूल गए हों तब तो किसी को कॉल करने के लिए कह सकते हैं। लेकिन, अगर आपका फोन कहीं बाहर गुम हो गया है तो इसके लिए एंड्रॉयड फोन्स में खास फीचर मिलता है। इसकी मदद से फोन लोकेट भी किया जा सकता है और फोन से डेटा डिलीट भी किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एंड्रॉयड फोन्स में फाइंड माय फोन वाला फीचर उपलब्ध कराता है। इसकी मदद से गुम हुए एंड्रॉयड फोन के सभी डेटा हटाए जा सकते हैं। इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स हैंडसेट को लोकेट कर सकते हैं और पिन, पासकोड या पैटर्न की मदद से इसे लॉक भी कर सकते हैं। साथ ही स्क्रीन पर एक मैसेज भी छोड़ सकते हैं। ताकी किसी दूसरे को ये फोन मिलने पर वो आपसे संपर्क कर सके।

गुम हुए फोन का ऑन होना जरूरी है। साथ ही यूजर का गूगल अकाउंट में साइन-इन होना भी जरूरी है। इसके अलावा फोन का डेटा या WiFi से कनेक्ट होना, गूगल प्ले पर दिखाई देना, लोकेशन सेटिंग ऑन होना और फाइंड माय डिवाइस सेटिंग का ऑन होना भी बहुत जरूरी है।

ऐसे ढूंढे खोया हुआ फ़ोन –
– सबसे पहले आपको android.com/find पर जाना होगा और अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें। एक बार साइन-इन होने के बाद आप अपना फोन टॉप लेफ्ट कॉर्नर में देख पाएंगे। यहां आपको बैटरी लाइफ के बारे में और फोन आखिरी बार कब ऑनलाइन था, इस बारे में जानकारी मिल जाएगी।

– इसके बाद गूगल मैप में आपको हैंडसेट का अनुमानित लोकेशन बता देगा। किसी भी वजह से फोन का प्रेजेंट लोकेशन ना मिलने पर गूगल आपके फोन का आखिरी लोकेशन बता देगा।

– आपका फोन जहां पर लोकेट किया गया है अगर वो जगह आसपास ही है तो वहां जाएं और प्ले साउंड ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इससे आपका फोन साइलेंट पर भी होने के बावजूद नॉनस्टॉप 5 मिनट तक रिंग करेगा।

घर बैठे डेटा भी कर सकते हैं डिलीट –
– अगर आप स्क्रीन लॉक करना चाहते हैं तो सिक्योर डिवाइस ऑप्शन सेलेक्ट करें। इससे आप फोन को लॉक कर पाएंगे और गूगल अकाउंट को साइन आउट भी कर पाएंगे। साथ ही यहां अपने नंबर के साथ एक मैसेज भी स्क्रीन में छोड़ सकते हैं ताकी किसी दूसरे शख्स को मिलने पर वो आपसे संपर्क कर सके।

– साथ ही आप यहां इरेज डिवाइस का भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। ये आपके फोन का सारा डेटा हमेशा के लिए डिलीट कर देगा। लेकिन, ध्यान रहे सारा डेटा इरेज करने के बाद फाइंड माय डिवाइस आपके फोन में काम नहीं करेगा। साथ ही अगर फोन ऑफलाइन है तो ऑनलाइन आने के बाद इरेज करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Back to top button