x
भारत

Night Curfew : अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रही है। नए कोरोना वेरियंट ने सबको परेशान कर रखा है। पिछले कुछ दिनों में भारत में भी केस बढ़े है। इसी खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार से 31 मार्च तक अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में नाइट कर्फ्यू लगाने की फैसला किया है।

हालांकि इस दौरान जरुरी सेवाओं को पहले की तरह ही पाबंदी से बाहर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक 17 मार्च से 31 मार्च के बीच गुजरात के चार महानगरों- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। इन चार महानगरों में 16 मार्च तक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे प्री-नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 890 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,79,097 पर पहुंच गई। साथ ही, इस महमारी के एक मरीजों की जान चली जबकि 594 मरीजों ने इस संक्रमण को मात दी। राज्य में अब तक कोविड-19 के 4,425 मरीजों की जान चली गयी जबकि 2,69,955 रोगी ठीक हुए। स्वस्थ हुए मरीज अब तक के संक्रमितों का 96.72 प्रतिशत है। वर्तमान में 4,717 मरीज उपचाररत हैं जिनमें से 56 की हालत गंभीर हैं।

Back to top button