Ind vs Eng : फिफ्टी के बाद ईशान किशन ने नहीं उठाया था बल्ला, फिर भड़के विराट…

अहमदाबाद – टीम इंडिया के कल खेले गए मैच में पहले हार का बदला लेते हुए इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा। कप्तान कोहली की टीम ने 13 गेंदें शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस दौरन डेब्यू खिलाड़ी इशान किशन ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सबसे अच्छी बात यह रही की कप्तान कोहली फॉर्म में वापस आ चुके है। उन्होंने नाबाद (73*) रन बनाये। जबकि ईशान किशन (56) ने बल्ले से कमाल दिखाया।
📺 Debut for India & debut on Chahal TV right away 😎
DO NOT MISS: @yuzi_chahal chats up with @ishankishan51 after his superb batting performance in the 2nd T20I against England. 👍👍 – By @RajalArora #TeamIndia #INDvENG @Paytm
Full interview 🎥 👉https://t.co/X68QuvB55Y pic.twitter.com/iCKzbTewU1
— BCCI (@BCCI) March 15, 2021
इस मैच के बाद चहल ने ईशान किशन का इंटरव्यू लिया। ईशान ने इस दौरान अपने डेब्यू मैच का अनुभव साझा किया। चहल ने पूछा कि अपनी पारी को आपने कैसे प्लान किया था? इस सवाल पर ईशान किशन ने कहा कि मैच से पहले विराट भाई और हार्दिक भाई ने मुझ से कहा था कि आपको अपनी बैटिंग का आनंद लेना है। आपने (युजवेंद्र चहल) भी मुझसे कहा था कि आपको फ्री होकर खेलना है। आईपीएल में जैसे बल्लेबाजी करते हो है वैसी ही बल्लेबाजी करनी है।
Ishan Kishan's fiery 56(32) on debut https://t.co/hYRXYUhLmq via @bcci
— Bishwa Mohan Mishra (@mohanbishwa) March 15, 2021
इसके अलावा जब फिफ्टी हो गई थी तो आपने 2-3 सेकंड तक बैट नहीं उठाया था। ईशान किशन ने कहा कि मैं नर्वस नहीं हुआ था। दरअसल, मुझे पता नहीं था कि मेरी फिफ्टी हो गई है। जब विराट भाई ने बोला टॉप इनिंग्स तो मुझे समझ आया। मैं फिफ्टी के बाद ज्यादा बैट नहीं उठाता। मैं धीरे से एक-दो बार बल्ला दिखाता हूं। ईशान ने कहा कि उसी दौरान विराट भाई ने कहा कि चारों तरफ घूमकर बैट दिखा। सबको बैट दिखा। तेरा पहला मैच है….बहुत अच्छे। इसके बाद मैंने सबको बैट दिखाया। मुझे लगा कि ये ऑर्डर है फिर मैंने सबको बैट दिखाया।