x
कोरोनाभारत

Coronavirus : कोरोना की दूसरी लहर शुरू? महराष्‍ट्र, दिल्ली समेत कई राज्‍यों में बिगड़े हालात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो उसने दिसंबर के बाद के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते कोरोना केस में 33% की बढ़ोतरी देखी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 6 हफ्तों में सबसे ज्यादा 28% से बढ़ी है।

इस हफ्ते देश में 1.56 लाख नए कोरोना मरीज पाए गए हैं जो पिछले 12 हफ्ते बाद सबसे ज्यादा हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही पिछले चार हफ्तों में मामले दोगुने हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 25,320 नए मामले सामने आए, जो पिछले 84 दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,59,048 हो गई है। इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे। कोविड-19 के कारण रविवार को 161 लोगों की मौत हो गई, जो पिछले 44 दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 1,58,607 लोगों की मौत हो चुकी है।

महराष्‍ट्र, दिल्ली समेत कई राज्‍यों में बिगड़े हालात –
जहां एक ओर महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। वहीं पंजाब, कर्नाटक, गुजरात में भी लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। पहले महाराष्ट्र में तेजी से नए मामलों में इजाफा हो रहा था अब वहीं दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में रविवार इस साल के सबसे अधिक 16,620 केस सामने आए हैं। कई जिलों में संक्रमण पर काबू पाने के लिए तमाम प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।

दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए। दिल्ली में रविवार को 407 नए केस सामने आए। वहीं कर्नाटक में 934 नए मामले सामेन आए। वहीं सिर्फ बेंगलुरु शहरी में 628 केस आए। केरल में रविवार को 1,792 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। पंजाब में रविवार को 1,501 केस सामने आए वहीं 20 लोगों की मौत हुई।

Back to top button