x
भारत

म्यांमार विरोध प्रदर्शन : यंगून में 39 प्रदर्शनकारियों की मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

यंगून – म्‍यांमार के यंगून के उपनगरीय इलाके में चल रहे कारखानों को प्रदर्शनकारी ने आग के हवाले कर दिए। दरअसल, प्रदर्शनकारियों का मानना है कि चीन, सेना को समर्थन दे रहा है। बता दें कि चीन की आर्थिक मदद से चल रहे कारखानों और चीनी व्यवसायियों पर हमले के बाद से सेना ने गोलीबारी की। इस गोलाबारी में कम से कम 39 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आयी है। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

इसके अलावा सैन्य अधिकारियों ने क्षेत्र में मार्शल लॉ की घोषणा कर दी है। म्यांमार में लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारियों पर सेना के दमनचक्र की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। एमनेस्‍टी इंटरनेशनल ने कुछ ही दिन पहले अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि म्‍यांमार में प्रदर्शनों को कुचलने के लिए सेना ऐसे हथियारों का इस्‍तेमाल कर रही है जिन्‍हें युद्ध के दौरान इस्‍तेमाल किया जाता है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव भी म्‍यांमार के हालातों पर अपनी चिंता व्‍यक्‍त कर चुके हैं। सैन्य प्रवक्ता के तरफ इस पर कोई जवान नहीं आया है।

Back to top button