x
भारत

हंदवाड़ा नारको टेरर केस : BSF के बर्खास्त अधिकारी के खेत से मिले 91 लाख


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

श्रीनगर – जम्मू कश्मीर के चर्चित हंदवाड़ा नारको टेररिज्म केस में एक बड़ी बात सामने आई है। दरअसल जांच के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सांबा जिले से 91 लाख रुपये बरामद किए हैं। यह बरामदगी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त अधिकारी के खेत से की। जानकारी के मुताबिक, गुरवाल स्थित खेत में करीब सात फीट नीचे यह धनराशि सुरक्षित रखी गई थी।

बताया जा रहा है कि यह धनराशि आरोपी रोमेश कुमार को ड्रग्स तस्करों से मिली थी। रोमेश कुमार जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ डेपुटेशन पर थे, तब अपने साथ ही आतंकी गतिविधियों के चैनलाइजेशन के लिए उन्हें यह रकम मिली थी। इस रकम को खेत में करीब सात फीट की गहराई में सुरक्षित रख दिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के बाद रोमेश कुमार से लगातार पूछताछ के बाद एनआईए की टीम खेत में पहुंची, जहां उसे ताजी खोदी गई जमीन मिली। यहीं सात फीट नीचे पैसे छिपाकर रखे गए थे। जानकारी के मुताबिक अपनी गिरफ्तारी से पहले रोमेश ने जमीन के अंदर पैसे छिपा दिए थे।

याद हो कि एनआईए ने 1 मार्च को श्रीनगर और जम्मू से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। एनआईए ने इन आरोपियों को 15 दिन की रिमांड पर ले लिया था। पूछताछ में खुलासा हुआ और सर्च ऑपरेशन कर यह धनराशि बरामद किया।

Back to top button