Close
मनोरंजन

BIGG BOSS OTT 2 के घर की पहली झलक आई सामने

मुंबई – बिग बॉस जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जाएगा। बिग बॉस लवर्स के लिए खास बात यह है कि इस बार का शो सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करने जा रहे हैं। जबकि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। सभी दर्शक अब बिग बॉस के कंटेस्टेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि दर्शकों के लिए एक गुड न्यूज है। बिग बॉस ओटीटी के घर की पहली झलक सामने आ गई है।

डिजाइनर ओमंग कुमार ने कहा कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ घर का फोकस ‘स्थिरता’ पर होगा। उन्होंने बताया- घर को आज के समय में ‘कुछ युवा और प्रासंगिक’ बनाने की दृष्टि से डिजाइन किया गया है। हमने रोजमर्रा की चीजों में कला की खोज के लिए एक अपरंपरागत दृष्टिकोण अपनाया है जो ये साबित करेगा कि अप्रत्याशित वस्तुएं भी कला के असाधारण कार्य को पूरा सकती हैं।

इस बार का शो काफी अलग और नया होने वाला है इतिहास में पहली बार ऑडियंस के पास रोज के कामों से संबंधित रिजल्ट को आकार देने की लास्ट पावर होगी। इस बार बिग बॉस शो में मल्टीकैमरे लगाए गए हैं जिससे की ऑडियंस घर के कोने-कोने की घटना जान सके। साथ ही लाइफ चैटिंग की सुविधा भी दी गई है। घर के अंदर का आप 24 घंटे का कंटेंट देख सकते हैं। दर्शक एक्सक्लूसिव कट्स के अलावा 1000 घंटे का लाइव शो देख सकते हैं।

Back to top button