x
खेल

और कितने साल क्रिकेट खेलेंगे विराट कोहली!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

दिल्ली – टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी. टूर्नामेंट से टीम इंडिया की विदाई के साथ ही हेड कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल ख़त्म हो गया था. साथ ही, बतौर टी20 कप्तान विराट कोहली का भी यह अंतिम टूर्नामेंट साबित हुआ. बता दें कि कोहली ने टी20 वर्ल्ड की शुरुआत से पहले ही सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.

अब भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री ने कहा है कि कोहली और 6-7 वर्षों तक क्रिकेट खेल सकते हैं, क्योंकि उन्हें बाहरी चीजों को इग्नोर करने की आदत हो चुकी है. इसके साथ ही, रवि शास्त्री को इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.

रवि शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘वह एक कप्तान के तौर पर अपने हक का हकदार है, उन्होंने जो हासिल किया है वह अविश्वसनीय है. बतौर खिलाड़ी अगर आप बाहरी चीजों को नज़रअंदाज़ करते हैं, तो आप लंबे समय तक खेल सकते हैं. ऐसी चीजों को इग्नोर करना बेहतरीन है. यदि कोहली ऐसा करते रहेंगे और मुझे लगता है कि वह कर रहे है तो उन्हें अगले 6-7 सालों तक खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी.’

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘इस संबंध में कोई सवाल ही नहीं है कि कोहली एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. ऐसे काफी कम खिलाड़ी हुए हैं, जो अपने जीवनकाल में महान खिलाड़ी बनते हैं और वह तीन वर्ष पूर्व ही बन गए हैं. वह कामयाबी का आनंद ले रहे हैं. यदि उनके शरीर और दिमाग को किसी स्टेज पर ब्रेक मिलता है तो यह बेहद अच्छा होगा.’

Back to top button