Close
मनोरंजन

सदमे में सिंगर आदित्य नारायण,आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया से लिया तीन महीने का ब्रेक

मुंबई – आदित्य नारायण उन्होंने एक सुपरहिट गाना गाया था, लेकिन मेकर्स ने फिल्म से उनके गाने के वर्जन को आखिरी वक्त में हटा दिया. जबकि वही, गाना किसी और सिंगर की आवाज में गवाया गया और उनके गाने को बदल दिया गया था. इससे वह बहुत आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह पहले जब-जब इस गाने को सुनते थे, तो उन्हें दुख होता था. उन्होंने परेशान होकर डिजिटल ब्रेक भी लिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया और एक लंबा नोट भी लिखा.

आदित्य नारायण ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘इससे पहले कि कोई आगे बढ़े, मैं अपने सभी शुभचिंतकों को बता दूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं.मैं एक डिजिटल ब्रेक पर हूं। खुशी खुशी अपनी बेटी, पत्नी, माता-पिता और प्रियजनों के साथ समय बिता रहा हूं और साथ ही अपने पहले एल्बम ‘सांसें’ को अंतिम रूप दे रहा हूं.

आदित्य नारायण कहा कि ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं होता कि किसी सिंगर का सॉन्ग फिल्म में लिया जाएगा या नहीं. हालांकि रिकॉर्डिंग अच्छी नीयत से की जाती है. हालांकि, बॉलीवुड में, कोई एक व्यक्ति नहीं है जो इसका फैसला करता है. ये फैसला मेकर्स, एक्टर्स और जो भी इसमें हायर ऑथिरिटी रहता है, वो लेता है.

Back to top button