x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Shloka Mehta Birthday: कुछ ऐसी है मुकेश अंबानी की बड़ी बहू की लाइफस्टाइल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – श्लोका का नाम सुर्खियों में उस वक्त आया था, जब उनका रिश्ता मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ जुड़ा था.वह सिनेमा से नहीं, फिर भी सेलेब्रिटी हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके हजारों फैंस हैं. जिनका आज बर्थडे है.उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी लाइफस्टाइल के बारे में…मुकेश अंबानी की बहू श्लोका मेहता चांदी का चम्मच लेकर ही पैदा हुई थीं. इसका मतलब यह है कि अंबानी परिवार की बहू बनने से पहले भी श्लोका पैसों में खेलती थीं.11 जुलाई को अपना 33वां जन्मदिन मना रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Shloka Russell Mehta Ambani ♥️ (@shlokamehta.love)

आकाश अंबानी की पत्नी और बिजनेसवुमेन श्लोका मेहता अपने लग्जूरियस लाइफस्टाइल की वजह से जानी जाती हैं. उनके पास एक से एक कीमती सामान हैं.उनके पिता रसेल मेहता डायमंड मर्चेंट हैं.

श्लोका मेहता ने 9 मार्च, 2019 को आकाश अंबानी से शादी की थी. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्लोका की नेट वर्थ 18 मिलियन डॉलर यानि लगभग 148 करोड़ रुपये बताई जाती है.

श्लोका मेहता के पास डिजाइनर वाडरोब है, जिसकी कीमत लाखों-करोड़ों में है. उनके पास Gucci, Dior, Louis Vuitton जैसे ब्रॉंड्स के कपड़े हैं.

श्लोका पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी काफी अच्छी रहीं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया. वहीं, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स की डिग्री हासिल की.

पढ़ाई लिखाई पूरी करने के बाद श्लोका भारत लौट आईं और अपने पिता की कंपनी में अहम जिम्मेदारी संभाली. इसके अलावा वह कनेक्टफॉर की को-फाउंडर भी हैं, जो एनजीओ को वॉलंटियर मुहैया कराती है.

लोका और आकाश अंबानी के पास कई लग्जरी कारें हैं. स्पोर्ट्स कार से लेकर सीडान तक उनके कलेक्शन में सबकुछ मिल जाएगा. उनके पास रेंड रोवर वॉग है, जिसकी कीमत 1.8 करोड़-4 करोड़ रुपए तक होती है.

श्लोका मेहता के पास गहनों का भी शानदार कलेक्शन है. डायमंड नेकलेस से लेकर ईयररिंग्स तक, उनके पास कई महंगे और यूनिक गहने हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास दुनिया का सबसे महंगा डायमंड नेकलेस है, जिसकी कीमत 450 करोड़ रुपए है.

श्लोका समाजेसविका भी हैं. उन्होंने साल 2015 में कनेक्ट फॉर नाम से एक एनजीओं की शुरुआत की थी, जिसमें जरुरतमंदों को घर, खाना, पढ़ाई जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.

Back to top button